उज्जैन और आसपास के इलाकों में सोयाबीन को लेकर प्रतिदिन विवाद की स्थिति बन रही है। बुधवार को कृषि उपज मंडी में सुपर सोयाबीन की बोली बढ़ाने के बाद दाम कम करने को लेकर किसान नाराज हो गए और उन्होंने मंडी गेट के सामने चक्का जाम कर दिया। इधर, बड़नगर में कां
.
उज्जैन में लगातार किसान सोयाबीन के भाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस भी जिला मुख्यालय से लेकर तहसील तक प्रदर्शन कर रही है।
बुधवार को उज्जैन की चिमनगंज मंडी में सुपर सोयाबीन की बोली बढ़ाने के बाद कम करने के कारण विवाद बढ़ गया। जिससे किसान नाराज हो गए और उन्होंने आगर रोड मंदिर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
ग्राम किसौनी निवासी मनीष जाट ने बताया-

सोयाबीन लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचा। यहां व्यापारी ने 3800 रुपए बोली लगाई, लेकिन फिर कम करने लगा। इससे किसान भड़क गए और बिकवाली बंद कर आगर रोड स्थित मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया।
सूचना मिलते ही एसडीएम एल गर्ग चिमनगंज मंडी टीआई गजेंद्र सिंह पचौरिया, मंडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और तय दाम दिलवाने का वादा कर जाम खुलवाया।
इधर बड़नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार दोपहर में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील चौराहे पर पूर्व विधायक मुरली मोरवाल सहित कांग्रेसियों ने सोयाबीन के दाम और भावांतर योजना सहित अन्य मांगों लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान एक किसने प्याज के गिरते दाम को लेकर अपने अगले में प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन में आ गया।