किसान मजरदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर।
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 30 दिसंबर को पंजाब बंद की घोषणा कर रखी है। इस संबंध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो जारी कर लोगों के लिए संदेश दिया है। इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया है कि 30 दिसंबर को कौन-कौन सी
.
सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पूरे देश में लागू की गई कॉर्पोरेट नीतियों पर पंजाब सवाल खड़ा करेगा। उन्होंने कहा कि ये नीतियां पंजाब के व्यापार, लघु उद्योग, मजदूरों और कर्मचारियों पर हमला कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिद्दी हैं। उन्हें अपनी जिद छोड़कर बातचीत के माध्यम से इन मुद्दों का समाधान करना चाहिए।
पंधेर ने कहा कि उन्होंने पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे अपना रुख स्पष्ट करें कि वे किसानों के साथ हैं या मोदी सरकार के साथ हैं।
जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ मेडिकल टीम।
जानें क्या-क्या सेवाएं रहेंगी बंद
पंधेर ने कहा कि पंजाब बंद को सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान निम्न सेवााएं पूरी तरह से बंद रहेंगी-
- पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियां
- रेल सेवाएं
- परिवहन पूरी तरह से बंद रहेंगे
- दुकानों के शटर भी बंद रहेंगे
इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
सरवन सिंह ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को चालू रखा जाएगा। जिनमें निम्न सेवाओं को शामिल किया गया है-
- मेडिकल सेवाएं
- शादी समारोह
- एयरपोर्ट की जरूरी सेवाएं
- बच्चों के इंटरव्यू जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं