बालाघाट जिले में बुधवार को किसान संगठन, किसान गर्जना ने अंबेडकर चौक से सांसद भारती पारधी के निवास तक पैदल मार्च किया। यहां किसान गर्जना संगठन ने सांसद निवास पर ज्ञापन सौंपकर, जिले के किसानों के हित में, प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से चर्चा कर, प्रदेश
.
दरअसल, किसान संगठन सांसद से नाराज है। किसान गर्जना संगठन अध्यक्ष अरविंद चौधरी का कहना है कि धान उत्पादक बाहुल्य जिले की सांसद, किसानों को प्रदेश सरकार से 500 रूपए बोनस देने दिलवाने की बात कर रही हैं। दूसरी ओर, उनकी पार्टी के विधायक आंशिक बोनस की बात करते है। भाजपा जिलाध्यक्ष, किसानों से किए गए वादे को पांच साल में पूरा करने की बात कह रहे है, जिससे किसानों में नाराजगी है।
अध्यक्ष चौधरी का कहना है कि
प्रदेश सरकार से बोनस को लेकर, विधायक बात कर लेंगे, चूंकि जिले के किसानों ने आपको सांसद बनाकर, किसानों की समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कराने भेजा है। इसलिए वह प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से, प्रदेश के किसानों से 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने के लिए पैकेज दिलाने की डिमांड करें। बोनस दिलाने के लिए विधायक, विधानसभा में बात रखें। यदि 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य नहीं दिया जाता है तो विधानसभा का घेराव, विधायक और सांसद निवास के सामने किसान धरना देंगे।