Farmers Protest; Tractor March Update | Jagjit Singh Dallewal | किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे: पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे; पंधेर के लेटर पर यूनियन ने सवाल उठाए – Patiala News

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक दिन पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर किसान आज (16 दिसंबर) पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर 2 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। ​​​​​​

.

खनौरी बॉर्डर पर 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम लेटर लिखा है। किसान डल्लेवाल द्वारा लिखी गई लेटर की कॉपी DC और SDM को सौंपेंगे।

वहीं पंजाब किसान कांग्रेस के प्रधान बिक्रम सिंह संधू डल्लेवाल के समर्थन में चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने रविवार को पंजाब की सभी किसान यूनियनों को लेटर लिखकर एक मंच पर आने की बात कही थी। पंधेर के लेटर पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन का मुख्य चेहरा जगजीत सिंह डल्लेवाल भी हैं, लेकिन लेटर पर उनकी यूनियन के साइन नहीं है।

डल्लेवाल के संगठन से जुड़े नेताओं की अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, पंधेर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये इंटरनल कमेटी का मामला है। जिसे जो जिम्मेदारी दी गई थी, वह निभा रहा है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। तब से उन्होंने कुछ नहीं खाया है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। तब से उन्होंने कुछ नहीं खाया है।

डल्लेवाल को साइलेंट अटैक का खतरा

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। 96 घंटे पंजाब पुलिस की हिरासत में रहने के बाद से वह खनौरी बॉर्डर पर ही हैं। उनका वजन काफी कम हो चुका है। डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

​​​​​​डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा है। उनका शरीर कमजोर हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी है।

पंजाब के DGP गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने रविवार को खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

पंजाब के DGP गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने रविवार को खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

पंजाब DGP और केंद्रीय गृह निदेशक ने मुलाकात की

रविवार को पंजाब के DGP गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की। डल्लेवाल से मिलने के बाद मयंक मिश्रा ने कहा कि किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने केंद्र की तरफ से वार्ता के प्रस्ताव से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे।

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मीटिंग की थी। दोनों नेताओं ने मोदी को किसान आंदोलन की जानकारी दी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल थे।

डल्लेवाल के आमरण अनशन के बाद खनौरी बॉर्डर पर काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं।

डल्लेवाल के आमरण अनशन के बाद खनौरी बॉर्डर पर काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं।

आज INLD के प्रधान महासचिव डल्लेवाल से मिलेंगे

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है। बावजूद इसके वो किसानों के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी पार्टी किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। आज वह डल्लेवाल से मिलेंगे।

विनेश फोगाट बोलीं- देश में आपातकाल जैसी स्थिति

पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। उन्होंने कहा, ‘डल्लेवाल दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। मैं पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के लोगों से इस प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह करती हूं। देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। सरकार को इसका समाधान निकालना होगा। PM मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं। कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा।’

**************************

किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-

खनौरी बॉर्डर पर केंद्रीय गृह निदेशक ने डल्लेवाल से मुलाकात की

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से रविवार को केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने मुलाकात की। पंजाब के DGP गौरव यादव के साथ वे खनौरी बॉर्डर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *