सड़क पर करीब तीन किलोमीटर दूर तक उपज से लदे टेक्टर-ट्राली खड़े हैं।
श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के राजकुमारी वेयरहाउस ललितपुरा में गेहूं खरीदी की व्यवस्था चरमरा गई है। नयागांव तेखंड सहकारी संस्था की कार्यप्रणाली से किसान परेशान हैं।
.
उपार्जन केंद्र पर तीन किलोमीटर तक ट्रैक्टरों की कतार देखी जा सकती है। किसान तेज धूप में अपनी उपज लेकर खड़े हैं। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
राधेश्याम मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने गेहूं खरीदी में देरी और तुलाई व्यवस्था में अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि सरकार के वादे केवल कागजों तक सीमित हैं। किसानों को जमीनी स्तर पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसान नेता ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अधिकारियों से वार्ता के बाद गेहूं खरीदी शुरू हुई है। हालांकि, किसानों की समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं।

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान।
जिम्मेदार बोले
खरीदी केंद्र पर मेरी बात हो गई है 12 बजे खरीदी चालू हो गई है। बाकि में मौके पर जाकर देखती हूं। मनीषा मिश्रा, तहसीलदार बड़ोदा