Farmers are troubled by Suwasra-Shamgarh-Garoth micro irrigation scheme | सुवासरा-शामगढ-गरोठ सूक्ष्म सिंचाई योजना से किसान परेशान: रोज फुट रहे 1660 करोड़ की योजना के पाइप; PCC चीफ ने साधा निशाना – Mandsaur News

मंदसौर जिले में 1660 करोड़ से बनी सुवासरा-शामगढ-गरोठ सूक्ष्म सिंचाई योजना को लेकर किसान परेशान है। लोकार्पण के दूसरे दिन से ही जगह-जगह से पाइप लाइन लीकेज होने से किसानों की फसलों में नुकसान हो रहा हैं।

.

लोकार्पण के पहले दिन ही शामगढ़ कृषि मंडी में पाइप लाइन फूटने से प्याज की उपज पानी में बह गई थी। इसके अगले दिन गरोठ के खजूरी दौड़ा में पाइप लाइन फूटने से खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की फसलें खराब हो गई थी। किसानों ने बताया कि लोकार्पण के बाद से ही सिंचाई योजना के पाइप फूटने की खबरें हर दिन सामने आ रही हैं।

PCC चीफ पटवारी ने साधा निशाना

सिंचाई योजना के हर दिन पाइप फूटने की खबरों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को X पर लिखा-

QuoteImage

क्या 1660 करोड़ की सिंचाई परियोजना फेल हो गई है? यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब अब भाजपा सरकार को देना ही होगा? डॉ. मोहन यादव जी, 50% कमीशन की सरकार से मदद के नाम पर लगातार धोखा खाने वाले किसान अब ‘सरकारी भ्रष्टाचार’ से भी हैरान हो रहे हैं! नुकसान का आंकलन कर, बेकसूरों को तत्काल मुआवजा दें! लीकेज की जांच के आदेश भी तुरंत ही दिए जाने चाहिए!

QuoteImage

तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने किया था भूमि पूजन

1660 करोड़ रूपए की शामगढ़-सुवासरा-गरोठ सुक्ष्म परियोजना का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में भूमिपूजन किया था। पिछले माह 11 नवंबर को इसको लोकार्पित किया गया। इस परियोजना से 226 गांवों की 85 हजार 117 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाना है।

इस परियोजना के अंतर्गत नवंबर से लेकर 15 मार्च तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसके लिए प्रति हेक्टेयर किसानों को केवल 1250 रुपए चार माह के देना होंगे। इस योजना से 62 हजार किसानों को सीधा फायदा होने का दावा किया गया है।

जहां लीकेज वहां नुकसान अधिक

स्थानीय किसानों ने बताया कि सूक्ष्म परियोजना में कई जगह लीकेज हो रहे है। इसमें गरोठ, शामगढ़ क्षेत्र के गांवों में अधिक नुकसान हो रहा है। जिसके कारण किसान के खेत पर पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके साथ ही जहां लीकेज हो रहा है, वहां पानी का अधिक भराव रास्तों में हो रहा है।

लीकेज की सूचना पर करते है मरम्मत

कई जगह खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण किसान को नुकसान भी हो रहा है और आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि लीकेज की सूचना मिलने पर उसे दुरुस्त करवाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *