खेतों में जलभराव की वजह से खरीफ फसलों की बुवाई रुक गई है। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ किसानों ने नया रास्ता निकाला है।
धौलपुर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में जलभराव की वजह से खरीफ फसलों की बुवाई रुक गई है। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ किसानों ने नया रास्ता निकाला है।
.
किसान भारत परमार के मुताबिक, खेतों में भरे पानी की वजह से ग्वार, ज्वार, मक्का, दलहन और तिलहन की बुवाई नहीं हो पा रही है। आम तौर पर 15 जून से इन फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार मौसम ने किसानों की योजना बिगाड़ दी है।
जलभराव से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है। दूसरी तरफ पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। किसान केशव ने बताया कि पिछले साल भी बारिश से फसलें बर्बाद हो गई थीं। सरकार ने गिरदावरी कराई, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ किसानों ने जलभराव का फायदा उठाने का फैसला किया है। वे इन खेतों में धान की बुवाई कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे कम से कम कुछ पैदावार तो मिल सकेगी। लगातार नुकसान और मुआवजे की अनदेखी से किसानों का सरकार और प्रशासन से भरोसा कम होता जा रहा है।