Farmer Protest Against Central Government; Complete 100 Days Punjab Haryana Border | Shambhu Khinauri | किसान प्रदर्शन को 100 दिन हुए पूरे: शंभू व खनौरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसान; PM मोदी को घेरने की तैयारी – Amritsar News

शंभू बॉर्डर पर कनवैंशन में पहुंचे किसान।

पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर शुरू हुए किसान आंदोलन को आज 100 दिन पूरे हो गए। इस दौरान किसानों की तरफ से बुधवार पंजाब- हरियाणा बॉर्डर पर कनवैंशन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और केंद्र को घेरने के लिए रणनीति बनाई है। क

.

कनवैंशन में पहुंचे नेताओं ने केंद्र की नीतियों का विरोध किया और इन चुनावों में अपना गुस्सा वोट के माध्यम से निकालने की बात कही। किसानों ने कहा कि 23-24 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आ रहे हैं। इस दौरान किसानों का बड़ा जत्था उनसे मिलने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि किसान उनसे तीन काले कानूनों को वापस लेते समय किए गए वादों को पूरा ना करने के बारे में सवाल पूछेंगे।

शंभू बॉर्डर पर इकट्‌ठे हुए किसान।

शंभू बॉर्डर पर इकट्‌ठे हुए किसान।

किसानों का कहना है कि 100 दिन होने के बाद भी केंद्र को उनका दर्द नजर नहीं आता। किसान आंदालन-1 में 700 से अधिक किसानों ने जान गवाई थी। अब भी किसान मोर्चे में डटे हैं और कई किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान पक्का फैसला करके आए हैं, मांगें पूरी ना होने तक यहीं डटे रहेंगे।

28 मई से भाजपा नेताओं को घेरेंगे किसान

कनवैंशन में किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि 28 मई से भाजपा नेताओं को घेरा जाएगा। उनके घरों के बाहर पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं, 2 जून को किसान बड़ी गिनती में ट्रैक्टर व ट्रालियां लेकर मोर्चों पर पहुंचेंगी।

चैलेंज किए जाने से भड़के किसान

किसान नेताओं ने कहा पंजाब में भाजपा के लीडरों की तरफ से किसान जत्थेबंदियों को चैलेंज किया जा रहा है। हंस राज हंस और रवनीत सिंह बिट्टू किसानों को लेकर गलत बयान दे रहे हैं। हंस राज हंस कह रहे हैं के 2 जून के बाद किसानों को देख लेंगे। इसको लेकर किसान 28 मई से भाजपा के लीडर्स के घरों के सामने बड़े धरने देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *