Farmer dies in road accident | औरंगाबाद सड़क हादसे में किसान की मौत: रोड पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद में एक सड़क दुर्घटना में किसान की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की देर रात मदनपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के पास एनएच-19 पर हुई। मृतक की पहचान बसंतपुर निवासी स्व. रामपुकार सिंह के 45 साल के बेटे बिहारी सिंह के रूप में की गई।

.

हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार होने में सफल रहा। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

परिजन घटनास्थल पर ही शव से लिपटकर रोने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-19 जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क पर आवाजाही प्रभावित रहा। जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई सुरेंद्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।

गुस्साए परिजनों ने किया था सड़क जाम

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मृतक परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ मो. अकबर हुसैन व थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपए उपलब्ध कराए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बसंतपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक बिहारी सिंह खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *