Farmer Died Outside MLA’s House Jalalabad News | जलालाबाद में विधायक के घर के बाहर किसान की मौत: किसानों ने मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, 10 लाख देने की मांग – Fazilka News


किसानों ने विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

जलालाबाद में अनाज मंडी में धान की समय पर लिफ्टिंग और खरीद न होने चलते किसान हल्का विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस किसानों के मोर्चे में एक किसान की मौत हो गई है l जिससे किसानों में रोष है l किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मा

.

भाकियू एकता उग्राह्य के जिला संगठन जगसीर सिंह घोला ने बताया कि 18 तारीख से किसान हल्का विधायक जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज के घर के बाहर पक्का मोर्चा लगा कर बैठे हैं l आरोप लगाए जा रहे हैं कि अनाज मंडियों में किसानों की लूट हो रही है l फसल पर कट लगाए जा रहे हैं l पूरा भाव नहीं मिल रहा और न ही समय पर खरीद हो रही न ही भुगतान हो रहा है l इन मुद्दों को लेकर किसान धरने पर हैं l

इसी दौरान आज किसान मोर्चे में जब स्टेज की कार्यवाही शुरू करने लगे तो अचानक धरने में मौजूद गांव स्वाह वाला के किसान हजारा राम को हार्ट अटैक आ गया l जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया l किसानों ने मृतक किसान के पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी, 10 लाख मुआवजा व उस पर सरकारी कर्जा रद्द करने की मांग की है l किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी l तब तक मृतक किसान का अंतिम संस्कार नहीं होगा l

उधर पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि किसान मोर्चे दौरान किसान हजारा राम की मौत हो गई है l जिसमें उनके द्वारा पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्यवाही की जा रही है l किसानों द्वारा की जा रही मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों को सूचित करवाया जा रहा है l सीनियर अधिकारियों के आदेशों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *