फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में वीरवार देर शाम भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेतृत्व में किसान संगठनों ने गुरुद्वारा चूल्हा साहिब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास की। इसके बाद शहर में मशाल मार्च निकाला।
.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 2 हफ्ते से किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं। किसान नेता और भाकियू एकता सिद्धूपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह खालसा ने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है और किसानों की जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस मौके पर बोलते हुए शहर के व्यापारी नेता ओंकार गोयल ने कहा कि सरकार का रवैया न केवल किसानों के प्रति बल्कि व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के प्रति भी अच्छा नहीं है और सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए।