Faridkot Torch March Support Dallewal News Update | फरीदकोट में डल्लेवाल के समर्थन में मशाल मार्च: गुरुद्वारा चूल्हा साहिब में अरदास की, किसान बोले- सरकार का रवैया ठीक नहीं – Faridkot News


फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में वीरवार देर शाम भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेतृत्व में किसान संगठनों ने गुरुद्वारा चूल्हा साहिब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास की। इसके बाद शहर में मशाल मार्च निकाला।

.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 2 हफ्ते से किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं। किसान नेता और भाकियू एकता सिद्धूपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह खालसा ने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है और किसानों की जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस मौके पर बोलते हुए शहर के व्यापारी नेता ओंकार गोयल ने कहा कि सरकार का रवैया न केवल किसानों के प्रति बल्कि व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के प्रति भी अच्छा नहीं है और सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *