फरीदकोट में पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया युवक
पंजाब में फरीदकोट पुलिस ने लोगों के घरों में दाखिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोटकपूरा के देवी वाला रोड के रहने वाले बंटी सिंह उर्फ काका के रूप में हुई, जिसने कुछ दिन पहले ही फरीदकोट के गुरुद्
.
डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले फरीदकोट के गुरुद्वारा बाबा फरीद के पास रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपनी दुकान पर थे जबकि उसका परिवार घर की दूसरी मंजिल पर बैठा हुआ था। इस दौरान घर में दाखिल हुआ एक अज्ञात व्यक्ति घर की अलमारी से गहने, नकदी समेत एक मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। इस मामले में पुलिस ने थाना सिटी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था। पड़ताल के आधार पर पुलिस ने कोटकपूरा के देवी वाला रोड के रहने वाले बंटी सिंह उर्फ काका को गिरफ्तार किया, जिसने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

जानकारी देते डीएसपी त्रिलोचन सिंह
आरोपी की गिरफ्तारी से कुछ और केस सुलझने की उम्मीद : डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा और थाना रेलवे पुलिस कोटकपूरा में चोरी के चार केस दर्ज है और वह लोगों के घरों में घुसकर चोरी करने का आदी है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और उससे कुछ और मामले भी सुलझाने की उम्मीद है।