Faridkot Police were seen vigilant roads throughout night | फरीदकोट में रातभर सड़कों पर सतर्क दिखी पुलिस: वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग,ऑपरेशन में शामिल रहे 200 कर्मचारी – Faridkot News

ऑपरेशन सतर्क के तहत फरीदकोट में जांच करती पुलिस और जानकारी देते अफसर

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे पंजाब में देर रात नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन ‘सतर्क’ चलाया गया। इसके तहत फरीदकोट जिले में इस विशेष चेकिंग का नेतृत्व करने के ल

.

इस ऑपरेशन के लिए एसपी संदीप कुमार और एसपी मनविंदरबीर सिंह की अगुवाई में सीनियर अधिकारियों और थानों के एसएचओ समेत करीब 200 जवान शामिल रहे। इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक विभिन्न स्थानों पर लगाए नाकों के साथ साथ रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर जांच की गई। किसी भी तरह की आंतरिक और बाहरी आवाजाही के लिए करीब 12 जांच चौकियां स्थापित की गईं और यहां पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई।

फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की गई। विशेषकर वे वाहन जो लंबे समय से यहां खड़े थे। आईजी गुरदयाल सिंह ने ऑपरेशन का निरीक्षण अधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाया गया तथा भविष्य में बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस द्वारा शहर के सभी मुख्य स्थानों, मुख्य चौराहों व शहर के सीलिंग प्वाइंटों पर कड़ी चेकिंग की जाती है और ऑपरेशन सतर्क के तहत इस चेकिंग प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है।

असमाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए चलाया ऑपरेशन-आईजी

आईजी गुरदयाल सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन असमाजिक तत्वों की आवाजाही को पूरी तरह से रोकने के लिए किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

फरीदकोट में वाहनों की जांच करती पुलिस टीम

फरीदकोट में वाहनों की जांच करती पुलिस टीम

रात में पुलिस अफसरों से बात करती एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन

रात में पुलिस अफसरों से बात करती एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *