फरीदकोट पुलिस ने बंबीहा ग्रुप पर बड़ा एक्शन करते हुए गोला बारूद, हथियार और सवा 2 लाख कैश बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को नामजद कर लिया है। मुख्य आरोपी के ऊपर 26 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आ रही है।
.
बाजाखाना थाने के एएसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ नियमित गश्त पर थे। वह दशमेश ग्लोबल स्कूल नेशनल हाईवे 54 के पास पहुंचे तो सूचना मिली कि टिब्बी साहिब गुरुद्वारा के नजदीक स्थित दाना मंडी में स्विफ्ट कार व फॉर्च्यूनर कार के साथ हरसिमरन सिंह उर्फ सिंमा और 7-8 लोग खड़े हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने एक्शन लिया इसके बाद मौके से पुलिस को 30 व 32 बोर की दो राइफल, बड़ी संख्या में कारतूस, तलवार व सवा दो लाख रुपए के लगभग नकदी बरामद की है। हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों काे लगाया गया है।
नामजद आरोपी
फरीदकोट जिले की एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने कहा कि मामले की गहराई से जांच चल रही है। इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले से संबंधित जो भी लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा हालांकि अभी नाम ज्यादा आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस द्वारा इस केस में हरसिमरन दीप सिंह उर्फ सीमा,गुरमुख सिंह, जसकरण सिंह, नवदीप सिंह, पिंदर, अक्शदीप सिंह तथा लाडी हैप्पी गोंदरा को नामजद किया गया है।