Faridkot police encounter Two criminals injured | फरीदकोट में एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल: लॉरेंस-भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हैं आरोपी, नाके पर रोकने पर पुलिस पर चलाई गोली – Faridkot News

फरीदकोट एनकाउंटर में घायल बदमाश और आरोपियों को लेकर जाती पुलिस।

पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद स्कॉर्पियो सवार लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जैतो के अंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी और लखविंदर सिंह उर्फ लक्खू के रूप में

.

जानकारी के अनुसार, सीआईए स्टाफ जैतो की टीम ने जैतो में बठिंडा रोड पर गांव चंदभान की ड्रेन पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बठिंडा की तरफ से आई एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी में सवार लोगों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी, गाेली बेरिकेड्स पर लगी।

आरोपियों की गाड़ी

आरोपियों की गाड़ी

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी के पांव में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। सूचना के बाद एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

फरीदकोट में एनकाउंटर स्थल पर आरोपी का पिस्टल

फरीदकोट में एनकाउंटर स्थल पर आरोपी का पिस्टल

फरीदकोट में मौक़े पर पहुंची एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन

फरीदकोट में मौक़े पर पहुंची एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन

एक आरोपी पर पहले दर्ज हैं आर्म्स एक्ट व नशा तस्करी के केस: एसएसपी

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी पर पहले भी आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं और अपने से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *