Faridkot CM Bhagwant Mann 26 January Program Cancel News Update | फरीदकोट में सीएम का कार्यक्रम रद्द: 26 जनवरी को फहराना था तिरंगा, सुबह आतंकी संगठन से मिली थी धमकी – Faridkot News

पंजाब के फरीदकोट में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से तिरंगा फहराने की रस्म की जानी थी पर अब इस कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए मुख्यमंत्री का फरीदकोट दौरा रद्द कर दिया गया है।

.

मान की जगह पर विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के शामिल होने की संभावना है, जिन्होंने पहले मोहाली के कार्यक्रम में भाग लेना था। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि एक दिन पहले बुधवार रात ही कार्यक्रम में तब्दीली की गई। साथ ही उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम रद्द किया गया।

नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी करते पुलिस के जवान।

नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी करते पुलिस के जवान।

वीरवार सुबह एक घटना सामने आई जब गणतंत्र दिवस समारोह वाली जगह नेहरू स्टेडियम समेत रेलवे स्टेशन पर खालिस्तानी झंडे लगाकर दीवारों पर नारे लिखे मिले, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है। साथ ही आतंकी संगठन ने मुख्यमंत्री को धमकी भी दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *