Faridkot Clinic Medicine Health Deteriorated News Update | फरीदकोट क्लीनिक से दवाई लेने के बाद बिगड़ी तबीयत: घुटने में दर्द था, एक्सपायर दवा देने का आरोप, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी – Faridkot News

फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में सिखां वाला रोड पर स्थित एक क्लीनिक से एक्सपायर दवाई दिए जाने के बाद एक मरीज की हालत बिगड़ गई, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में मरीज की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और सिविल सर्जन फरीदको

.

जानकारी के मुताबिक, कोटकपूरा के रहने वाले मनतार सिंह नामक नौजवान ने घुटने में दर्द की समस्या होने के चलते सिखां वाला रोड पर स्थित एक क्लीनिक से अपना इलाज शुरू करवाया था। क्लीनिक से दी गई दवा के कारण उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया।

निजी क्लीनिक की तस्वीर।

निजी क्लीनिक की तस्वीर।

सामने आया कि क्लीनिक से दी गई दवा एक्सपायर थी। जिसके बाद इस मामले में मरीज मनतार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत देकर क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। वीरवार को सिविल सर्जन फरीदकोट डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने इस क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए पड़ताल का काम शुरू किया।

घुटने के दर्द के इलाज दौरान दी एक्सपायर दवा इस मामले में शिकायतकर्ता मनतार सिंह ने बताया कि इस क्लीनिक के बाहर हड्डियों के रोग के माहिर का बोर्ड लगा हुआ था और इसी झांसे में आकर वह अपना इलाज कराने वहां पहुंच गया लेकिन वहां से एक्सपायर दवा दिए जाने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से क्लीनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ.चंद्रशेखर कक्कड़।

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ.चंद्रशेखर कक्कड़।

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ चंद्रशेखर कक्कड़ ने कहा कि शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक की जांच की और वहां से उन्हें तेल, दर्द निवारण क्रीम आदि मिली है। लेकिन किसी भी तरह की दवाइयां बरामद नहीं हुई है। फिलहाल इस मामले की जांच आयुर्वेदिक विभाग से करवाई जाएगी और जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *