फरीदकोट पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नशा तस्कर
पंजाब में फरीदकोट पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 48 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकडे़ गए तस्कर को जेल भेज दिया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
.
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि फरीदकोट के थाना सदर की पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान गांव टहिना बस स्टैंड के पास से फाजिल्का के गांव बल्लुआना निवासी राजवीर सिंह उर्फ गोरी को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की।
मौके पर डीएसपी त्रिलोचन सिंह को बुलाकर उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से एक किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है और अब उसे रिमांड पर लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी देती एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन
नशे की बड़ी रिकवरी-एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन
एसएसपी के अनुसार इससे पहले फरीदकोट पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी करीब ढाई साल पहले वर्ष 2022 में 1 किलो हेरोइन के रूप में की गई थी। जिससे साफ है कि फरीदकोट पुलिस नशे के खिलाफ मजबूती से काम कर रही है और नशे के कारोबार में शामिल बड़े तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पकडे़ गए आरोपी के लिंक खंगाल रही है।