फरीदाबाद में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक से करीब 29 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार के साथ खड्डा कॉलोनी में रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिनों उनके व्हाट्सएप के माध्यम से एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई। वे अक्सर व्हाट्सएप पर बात करते थे। एक दिन युवती ने उपहार की मांग की। लेकिन पीड़ित ने उपहार देने से मना कर दिया।
इसके बाद युवती ने कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों उनके फोन पर अनजान नंबर से मुंबई एयरपोर्ट पर पार्सल आने का कॉल आया। साथ ही पार्सल को मुंबई से दिल्ली भेजने के एवज में रुपए की मांग की गई। पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में करीब 29 हजार रुपए भेज दिया। बावजूद आरोपी और रुपए मांग रहे थे। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ।