फरीदाबाद जिले में नए साल की शुरुआत के पहले दिन रेलवे ने जरूरी बदलाव किया है। पलवल से लेकर नई दिल्ली, गाजियाबाद और मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेनों के नंबरों में बदलाव कर दिया है। अब इन ट्रेनों को पुराने नंबरों से ही चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर अ
.
2 से 5 मिनट का बदलाव
पलवल नई दिल्ली सेक्शन की बात करें तो आने जाने वाली कुल 24 शटल ट्रेन हैं। जिनके नंबर बुधवार से बदल दिए गए हैं। इसके अलावा दो ट्रेनों के समय में भी दो से पांच मिनट का बदलाव किया गया है। ऐसे में लाखों दैनिक यात्री अब पुराने नंबरों से ही अपने ट्रेन के बारे में जानकारी ले सकेंगे। प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों के अनाउंसमैंट बूथों पर जानकारी देकर पुराने नंबर की ट्रेन का अनाउंसमैंट करने का आदेश दिया है।

अस्थायी तौर पर बंद हुआ था परिचालन
बता दें कि साल 2020 में कोरोना काल की शुरुआत हुई थी। 30 जनवरी 2020 को देश में काेराेना फैलने की पुष्टि हुई थी। 22 मार्च 2020 से रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था। करीब पांच छह महीने बाद धीरे धीरे रेलवे ने बंद ट्रेनों को दोबारा से चलाना शुरू किया था।
यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का देना पड़ता था किराया
उस दौरान रेलवे ने पलवल से नई दिल्ली गाजियाबाद अथवा मथुरा की ओर आने जाने वाली सभी शटल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहा था। दैनिक यात्रियों से किराया भी अधिक वसूला जा रहा था। यानी शटल में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ता था। रेल अधिकारियों की माने तो पलवल नई दिल्ली सेक्शन के बीच करीब 24 शटल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है।

64 से शुरू होता था ट्रेनों का डिजिट
पिछले चार साल से इन ट्रेनों का नंबर 04 डिजिट से शुरू हो रहा था। जबकि कोरोना काल के पहले इन ट्रेनों का डिजिट 64 से शुरू होता था। रेल प्रशासन ने नए साल 2025 से नई शुरुआत की है। रेल प्रशासन ने कोरोना काल में नए नंबरों से चलने वाली सभी 24 शटल ट्रेनों को दोबारा से पुराने नंबरों से चलाने का निर्णय लिया है।
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि नए आदेश को बुधवार से लागू कर दिया है। अब सभी शटल ट्रेनें पुराने डिजिट 64 नंबर से ही चलेगी।