Faridabad Goldsmith Duped 24 Women Abscond News Update | फरीदाबाद में सुनार ने 24 से ज्यादा महिलाओं को ठगा: कैश और गहने लेकर हुआ फरार; 2 महीने पहले हुआ था गिरफ्तार – Faridabad News

फरीदाबाद के कनेरा गांव में एक सुनार ने दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं से ठगी कर ली। आरोपी सोनी उर्फ गंगू महिलाओं से लाखों रुपए और सोने के गहने लेकर फरार हो गया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने 2 महीने पहले ही आरोपी को पकड़कर सिकरौना पुलिस चौकी म

.

लेकिन जांच अधिकारी राजेंद्र ने कहा था कि आरोपी को कहीं से भी पकड़ लाएंगे। पीड़िता विद्या देवी ने बताया कि आरोपी ने उन्हें कार्ड योजना का लालच दिया। इसमें हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर सोने-चांदी के गहने देने का वादा किया। विद्या ने अपने और रिश्तेदारों के कुल 20 कार्ड बनवाए। 14 महीने तक पैसे जमा करवाए।

इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बहू के तीन तोले के गहने और बेटी के दो सोने के कड़े भी सुनार को दे दिए। नए गहने बनवाने के लिए 50,000 रुपए कैश भी दिए। कुल मिलाकर उन्हें 5-7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

सोनी उर्फ गंगू की ज्वैलर्स की दुकान।

सोनी उर्फ गंगू की ज्वैलर्स की दुकान।

संगीता ने 30 कार्ड बनवाए पीड़िता संगीता ने बताया कि वह भी सुनार के झांसे में आ गई उसने तीन तोले की चूड़ियां उस सुनार को दी थी और 30 कार्ड बनवाए। लेकिन ना तो उसने उन कार्डों के बदले को आभूषण दिया और ना ही उनके तीन तोले की चूड़ियों को बदल कर नया आभूषण उसे दिया। जब उन्हें इस मामले की भनक उन्हें लगी कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो उन्होंने पड़कर आरोपी ठगी करने वाले सुनार को पुलिस के हवाले किया था।

लेकिन पुलिस ने उसके गारंटर की गारंटी पर उसे यह कह कर छोड़ दिया सभी के पैसे और आभूषण लौटा देगा। जब उन्होंने कहा कि यह भाग जाएगा तब उसे समय जांच अधिकारी राजेंद्र ने कहा कि कहीं नहीं भाग पाएगा, जहां भी भाग जाएगा पुलिस उसे पकड़ कर ले आएगी।

लेकिन अब भाग जाने के बाद पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए पुलिस कह रही है कि अब आरोपी सुंदर का कुछ नहीं किया जा सकता। पीड़ित महिलाएं मांग कर रही हैं कि आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें उनके दिए हुए पैसे और आभूषण लौटाया जाए ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *