Faridabad Forest Department Develop 2 Nurseries News Update | फरीदाबाद वन विभाग विकसित करेगा 2 नर्सरियां: तैयार होंगे एक लाख से ज्यादा पौधे, फरवरी से बढ़ेगी संख्या – Ballabgarh News


फरीदाबाद वन विभाग की ओर से शहर में दो नर्सरियों को विकसित करने की योजना बनाई है। गुरुग्राम नहर के साथ लगते कटकुला और वन विभाग के हेड क्वार्टर के पास बनाया जाएगा। इन दोनों नर्सरियों में करीब 20 से अधिक प्रजातियों के एक लाख पौधे तैयार किए जाएंगे। उन पौ

.

वन विभाग खजूर, बेलपत्र, कड़ी पत्ता, बैरी, नीम, पीपल, पिलखन, पापरी, कुसुम, चौरसिया, मौलसिरी, शीशम, आम, जामुन के पौधे तैयार करेगा। फिलहाल वन विभाग के पास बने नर्सरी में लगभग 45 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं। फरवरी में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी पौधों को बीज के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। जबकि 50 हजार पौधों को दूसरी जगह लगाने के लिए कुछ समय में तैयार हो जाएंगे।

गुरुग्राम सूरजकुंड से होकर गुजरने वाली अरावली को भी हरा भरा बनाने की योजना बनाई गई है। वनों में पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, घरों और पार्कों में लगाने के लिए शहर के लोगों को वन विभाग कार्यालय से फ्री में पौधे वितरित किए जाएंगे। अफजल खान वन रेंज ऑफिसर ने बताया कि दो नर्सरियों को विकसित करने के साथ ही उनमें लगभग एक लाख पौधे तैयार करने की योजना बनाई गई है। पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है। शहर को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही फ्री में पौधे वितरित किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *