Faridabad Fake Call Center Raid Cyber Police | फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: 5 लड़कियों समेत 19 गिरफ्तार; अमेरिका के लोगों के साथ ठगी करते थे – Faridabad News


यूनिवर्सल ट्यूबस एंड एब्रेसिव में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था।

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां अमेरिका के लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस ने 5 लड़कियों सहित 19 को गिरफ्तार, किया है। उनके कब्जे से 45 लैपटॉप और 19 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कॉल सेंटर मैनेजर राकेश, दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार, आपसन, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरणदीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार निवासी नोएडा, एल्विश निवासी गाजियाबाद तथा महिला सना, निशा, येंगरकुमला, चुम्बेनी कोकोन निवासी दिल्ली तथा रक्षा त्रिपाठी निवासी नोएडा का नाम शामिल हैं।

सेक्टर-7 पुलिस चौकी की टीम को गश्त करते हुए सूचना मिली कि वाईएमसीए के पास यूनिवर्सल ट्यूबस एब्रेसिव में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना की टीम को सूचित किया। जिस पर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद कॉल सेंटर चला रहे लोगों को पकड़ा गया।

कंप्यूटर ठीक करने का झांसा देते

आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे। अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है, जिसपर वह फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपियों को दे देते हैं।

कॉल सेंटर का मालिक फरार

पुलिस ने जब कॉल सेंटर के डॉक्यूमेंट चेक किए गए तो पाया गया कि उन्होंने प्लाट मालिक के साथ ट्रैवल एजेंसी के नाम से रेंट एग्रीमेंट किया हुआ था। कॉल सेंटर का मालिक गौरव दिल्ली का रहने वाला है, जो फरार चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *