Faridabad District Level Good Governance Weekly Program | फरीदाबाद में जिला स्तरीय गुड गवर्नेंस साप्ताहिक कार्यक्रम: सीईओ बोले-छायशा गांव ने कृषि क्षेत्र में कमाया नाम, ऑर्गेनिक खेती को दिया बढ़ावा – Ballabgarh News

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला परिषद सीईओ सतबीर मान।

फरीदाबाद जिले में लघु सचिवालय में जिला स्तरीय गुड गवर्नेंस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।

.

बिजली वितरण समस्या का निपटान

जिला परिषद CEO सतबीर मान ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के चलते 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी व उनकी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमें बहुत सारे किसानों की समस्या परेशानी को दूर किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली वितरण व किसान खेती से जुड़ी हुई समस्याओं का निपटान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिला लाभ

सतबीर मान ने बताया कि पिछले 5 सालों में अच्छे सुशासन के चलते बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिला है। इसमें किसान भी शामिल है। छायशा के किसान ने गुड गवर्नेंस के चलते ऑर्गेनिक खेती में अपना अच्छा नाम कमाया है। इसमें किसान ने प्रशासन के दिशा निर्देश पर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए आज कृषि क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया है।

इसी प्रकार और भी ऐसे किसान है, जो कि ऑर्गेनिक खेती का अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *