faridabad businessman arrested hotel girlfriend murder case | हरियाणा में कारोबारी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या: होटल में बुलाकर गला घोंटा; बोला- वो मुस्लिम थी, शादी नहीं करना चाहता था, दिल्ली से गिरफ्तार – Faridabad News

हरियाणा के फरीदाबाद में 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले लड़की को मिलने के लिए होटल में बुलाया और फिर कमरे में उसे मौत के घाट उतारकर भाग गया।

.

मृतका के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ऑफिस का कहकर निकली थी, शाम को उसका कॉल भी आया था लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उसने फोन नहीं उठाया। उधर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

आरोपी का कहना है कि लड़की उसपर जबरन शादी का दबाव बना रही थी इसी बात से परेशान होकर उसे उसकी हत्या करनी पड़ी, आरोपी ने यहां तक कहा कि लड़की मुस्लिम धर्म की थी इसलिए वह इस रिश्ते को शादी में नहीं बदलना चाहता था लेकिन फिर भी बार बार लड़की उसपर दबाव बना रही थी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। उससे और गहनता से पूछताछ जारी है। साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में आरोपी साथ और कौन शामिल था।

यह तस्वीर उसी होटल की है जहां पर मृतका का शव मिला था।

यह तस्वीर उसी होटल की है जहां पर मृतका का शव मिला था।

3 प्वाइंट्स में जानें क्या था पूरा मामला…

  • होटल के कमरे में मिला युवती का शव: 25 जुलाई को थाना सेक्टर-31 के आईपी कालोनी स्थित एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय युवती शिब्बा का शव मिला। वह दिल्ली के बदरपुर स्थित मोहन बाबा नगर की रहने वाली थी और एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम कर रही थी।
  • होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला, बेड पर पड़ा मिला शव: होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को शिब्बा एक युवक के साथ होटल में आई थी। गुरुवार शाम वह युवक होटल छोड़कर चला गया। जब शुक्रवार को दोपहर तक कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो शक हुआ। होटल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो शिब्बा का शव बेड पर पड़ा था।
  • मां को फोन कर बोली थी– खाना खाया? फिर नहीं लौटी घर: मृतका की मां रजिया के अनुसार, 24 जुलाई को शिब्बा सुबह ऑफिस के लिए निकली थी। दोपहर में उसने मां से फोन पर खाना खाने के बारे में पूछा था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर कॉल किए, लेकिन फोन नहीं उठा। अगले दिन जब वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी सेक्टर-31 थाना पुलिस ने उन्हें उसकी मौत की जानकारी दी।
होटल के बाहर खड़ी फोरेंसिक जांच टीम की गाड़ी।

होटल के बाहर खड़ी फोरेंसिक जांच टीम की गाड़ी।

पिता की हो चुकी है मौत शिब्बा के मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि उनकी भांजी शिब्बा ने मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की थी। तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन शमा और छोटी बहन साइबा शादीशुदा हैं। शिब्बा, मां के साथ घर पर ही रहती थी। शिब्बा के पिता का करीब 20 साल पहले देहांत हो चुका है। मृतका की मां रजिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी गली में रहने वाले दीपक नामक युवक ने बेटी शिब्बा की होटल में ले जाकर हत्या कर दी।

सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर कुछ निशाने मिले हैं। जिससे आशंका है कि गला दबाकर हत्या हत्या की गई।

दिल्ली से प्रेमी गिरफ्तार मामले की जांच को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दिया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों ही एक मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों का घर आस-पास ही हैं। करीब 10 साल से शिब्बा और दीपक एक दूसरे को जानते हैं।

आरोपी दीपक की फाइल फोटो, उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी दीपक की फाइल फोटो, उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने कहीं 3 अहम बातें…

  • 10 साल पुराना था रिश्ता: आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शिब्बा को पिछले 10 साल से जानता था। उनके बीच लंबे समय से संबंध थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय के साथ रिश्ते में खटास आने लगी।
  • शादी का बना रही थी दबाव: दीपक ने बताया कि हाल के दिनों में शिब्बा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। वह शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे। शिब्बा मुस्लिम थी, और इसी वजह से वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था।
  • होटल में मिलकर की हत्या: पूछताछ में दीपक ने बताया कि गुरुवार सुबह उसने होटल में कमरा लिया और शिब्बा को वहीं बुलाया। पहले उसने शिब्बा को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और होटल से फरार हो गया।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अब हत्या के पीछे की बाकी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के वक्त होटल में कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं, और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *