फरीदाबाद के सेक्टर- 81 स्थित बीपीटीपी पार्क में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने मेंटेनेंस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि सोसाइटी में पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई ठप है। हर रोज लोग मेंटेनेंस कार्यालय में प्रबंधक को शिकायत कर समस्
.
हालांकि, प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। सेक्टर- 81 सोसाइटी में करीब 1 हजार 200 परिवार रहते है। यहां लोग तीन दिन से पानी के लिए तरस रहे है।
बोरवेल सही होने के बाद भी नहीं हुई पानी की सप्लाई
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि बीपीटीपी बोरवेल के माध्यम से टैंक में पानी भरता है। वहां से पानी की सप्लाई सोसाइटी में की जाती है। लेकिन तीन दिन से एक बोरवेल खराब है। हालांकि, मेंटेनेंस प्रबंधक की ओर से बोरवेल को ठीक करवा दिया गया है। इसके बाद भी सोसाइटी में पानी की सप्लाई ठप है।
प्रदर्शन करते हुए लोग।
लोगों का आरोप है कि एक करोड़ रुपए में फ्लैट खरीदा है। इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां रहने वाले लोग हर माह बीपीटीपी को लाखों रुपए मेंटेनेंस चार्ज भर रहे है। इसके बाद भी पीने का पानी खरीदने को मजबूर है।
सोसाइटी में ठीक है पानी की सप्लाई-प्रबंधक
मेंटेनेंस प्रबंधक दिलावर ने कहा सोसाइटी में पानी की सप्लाई ठीक है। यहां कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है। सब ठीक है, बाकी साइट पर चेक करने के बाद ही जानकारी दे पाऊंगा।