सिविल अस्पताल में खड़ी गाड़ियां।
फरीदाबाद में बादशाह खान सिविल अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटलों की तर्ज पर बनाया गया था। अस्पताल में फरीदाबाद के तमाम अलग-अलग इलाकों से लोग इलाज करने के लिए आते हैं। गौरतलब है कि फरीदाबाद लगभग 30 लाख आबादी वाला जिला है और जिले में एकमात्र सबसे बड
.
आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर न होने के चलते यहां से गंभीर मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग या अन्य बड़े अस्पतालों में भेजा जाता है। लेकिन जो भी मरीज यहां पर इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। उन्हें एक अलग ही परेशानी का अस्पताल में आने के बाद सामना जरूर करना पड़ता है। बता दें की बादशाह खान सिविल अस्पताल में पार्किंग के लिए कोई अलग से स्थान नहीं बनाया गया है, जिसके चलते यहां पर आने वाले न केवल मरीज बल्कि यहां आने वाले डॉक्टर को भी पार्किंग ना होने के चलते अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा करना पड़ता है।
कई बार तो अस्पताल में एम्बुलेंस तक के निकलने की जगह नहीं बचती। जिसके चलते मरीजों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। ऐसा नहीं कि इस मामले की जानकारी अस्पताल की पीएमओं और आरएमओं को ना हो सभी इसी अस्पताल में ही बैठते हैं। गौरतलब है कि लगभग 10 सालों से अस्पताल में पार्किंग नहीं है।
इसके चलते गरीब लोगों की यहां से आए दिन साइकिल और मोटरसाइकिल चोरी होती रहती है और कुछ गरीब तो ऐसे होते हैं। जिन्हें घर जाने के लिए किराए भी नहीं होता। उन्हें अपने-अपने घरों तक पैदल जाना पड़ता है, दूसरी ओर साइकिल चोरी की शिकायत भी पुलिस अलग-अलग बहाने बना कर दर्ज नहीं करती या फिर कुछ लोग साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज ही नहीं कराते और अपने घर लौट जाते हैं।