14 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक

पिछले कुछ अर्से से डॉन-3 के बनने को लेकर कई खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म टल गई है। कई कथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स ने तो यह तक कह दिया कि फिल्म डिब्बाबंद होने वाली है। हालांकि हकीकत कुछ और है।
फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट बना रहा है। प्रोडक्शन टीम इसे लेकर गंभीर है। बैनर से जुड़े सूत्रों ने इस बाबत नई जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि फिल्मिंग स्टार्ट हो गई है।
लंदन और जर्मनी में होगी शूटिंग
कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर इस फिल्म की कोर टीम के साथ लंदन पहुंच गए हैं। वे वहां डॉन-3 की शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल करने गए हैं। लंदन के अलावा प्रोडक्शन टीम जर्मनी भी जाएगी। मुमकिन है कि फिल्म लंदन के अलावा जर्मनी के कई शहरों में भी शूट की जाएगी।

डॉन के पहले दो पार्ट में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
दिसंबर तक शूटिंग पूरी हो जाएगी
सोर्सेज का कहना है कि मेकर्स इसी साल अगस्त के बाद डॉन-3 की शूटिंग शुरू कर देंगे और दिसंबर तक इसे कम्प्लीट कर देंगे। डॉन-3 में इस बार डॉन प्ले करने की कमान रणवीर सिंह के हाथों में है। रणवीर ने इससे पहले पद्मावत में विलेन का रोल प्ले किया था। वहां उन्होंने दिल्ली सल्तनत के राजा अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था।

डॉन-3 से जुड़ा रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक पिछले साल ही जारी किया गया था।
अगस्त 2023 में हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
फरहान अख्तर ने अगस्त 2023 में एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर डॉन-3 की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- 1978 में सलीम-जावेद ने एक कैरेक्टर बनाया। मिस्टर बच्चन ने उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया। फिल्म को थिएटर्स में देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस कैरेक्टर का नाम था ‘डॉन’।
2006 में डॉन की कहानी की फिर से कल्पना की गई। इसे शाहरुख खान ने बड़ी नजाकत के साथ पेश किया। राइटर और डायरेक्टर होने के नाते, मैंने इन दोनों फिल्मों को बनाते वक्त काफी एंजॉय किया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों में काम करना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा।
अब डॉन की लिगेसी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। इसके साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ने वाला है, जिसके टैलेंट और वर्सिटैलिटी को मैं एडमायर करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वहीं प्यार देंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान को दी है। 2025 में डॉन के नए युग की शुरुआत होगी।