जालंधर| लायलपुर खालसा स्कूल, बस्ती शेख की इंचार्ज जसविंदर कौर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में जसविंदर कौर द्वारा िकए गए कार्यों को याद िकया। वे पिछले 20 वर्षों से स्कूल को अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रिंसिपल अर्शदीप कौर
.
उनके रिटायर होने पर स्कूल में आई कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। विदाई समारोह में परमजीत सिंह कालड़ा, हरजोत कौर, अरशीन कौर, अली मोहल्ला, गुरुद्वारा छठी पातशाही के प्रचार सचिव परमजीत सिंह नैना, गुरुद्वारा चरण कमल कमेटी के उप प्रधान परमिंदर सिंह गग्गू आदि मौजूद रहे।