Fantasy 11 of Ireland vs USA match in T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड Vs अमेरिका मुकाबले की फैंटेसी-11: मार्क अडायर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कर रहे हैं कमाल, चुन सकते हैं कप्तान

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला 14 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में अमेरिका और आयरलैंड के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर लोर्कन टकर को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • लोर्कन टकर ने टी-20 के खेले 2 मैचों में 71.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 73 टी-20 I मैचों में 123.35 की स्ट्राइक रेट से 1315 रन बनाए हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर एरोन जोन्स को चुन सकते हैं।

  • एरोन जोन्स ने टी-20 के खेले 3 मैचों में 160.22 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी शामिल है। अब तक खेले 29 टी 20 मैचों में 114.87 की स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की तौर पर कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी को चुन सकते हैं।

  • कोरी एंडरसन ने अब तक खेले 3 टी-20 मैचों में 7.42 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट लिए हैं। वहीं 105 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब तक खेले 39 टी-20 में 649 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट भी लिए हैं।
  • स्टीवन टेलर ने अब तक खेले 3 टी-20 मैचों में 75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब तक खेले 27 टी -20 में 136.73 की स्ट्राइक से 778 रन बनाए हैं। 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
  • मार्क अडायर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 6.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं। वहीं 142.30 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं।
  • गैरेथ डेलानी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट लिए हैं। वहीं 138.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर क्रेग यंग, जोश लिटिल, अली खान, सौरभ नेत्रल्वाकर और बैरी मैकार्थी को चुन सकते हैं।

  • क्रेग यंग ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 1 मैच में 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 65 टी-20 में 8.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 75 विकेट लिए हैं।
  • जोश लिटिल ने 68 टी-20 मैचों में 7.53 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 78 विकेट लिए हैं।
  • अली खान ने टी-20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 8.11 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं।
  • सौरभ नेत्रल्वाकर ने 3 टी-20 मैचों में 5.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी लिए हैं।
  • बैरी मैकार्थी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचामें 6.63 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें
मार्क अडायर नेपाल के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्हें कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, सौरभ नेत्रल्वाकर को उपकप्तान बनाएं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *