Fantasy-11 of India vs Ireland match in T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs आयरलैंड मुकाबले की फैंटेसी-11: विराट कोहली IPL के टॉप स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान; रोहित को बनाएं उपकप्तान

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच रात के 8 बजे से खेला जाएगा और टॉस शाम 7.30 पर होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभपंत को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • संजू सैमसन ने अब तक 25 टी-20 मैच खेले हैं और 133.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के खेले 16 मैचों में 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।
  • ऋषभपंत कार एक्सीडेंट के बाद करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 126.37 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं हाल ही में संपन्न IPLके खेले 13 मैचों में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक भी जमाया है।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को चुन सकते हैं।

  • रोहित शर्मा ने इस साल खेले 3 टी-20 मैचों में 168.05 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए है। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 151 मैचों में 139.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के खेले 14 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं। एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
  • विराट कोहली ने इस साल खेले 2 मैचों में 170.58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 117 मैचों में 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। हाल ही में संपन्न हुए IPL में विराट कोहली टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 154.69 की इकोनॉमी से 741 रन बनाए हैं। एक शतक और 5 अर्धशतक भी जमाया।
  • सूर्य कुमार यादव ने अब तक खेले 60 टी-20 मैचों में 171.55 की स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं ICC के टी-20 बैटर्स रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। हाल ही में संपन्न हुए IPL के खेले 11 मैचों में 167.47 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। एक शतक और 3 अर्धशतक भी जमाया है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और आयरलैंड के मार्क अडायर को चुन सकते हैं।

  • रवींद्र जडेजा ने अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 125.32 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं। वहीं 7.10 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 53 विकेट भी लिए हैं। हाल ही में संपन्न हुए IPL के खेले 14 मैचों में 142.78 की स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं। वहीं 7.85 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं।
  • हार्दिक पंड्या ने अब तक खेले 92 टी-20 मैचों में 139.83 की स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं 8.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 73 विकेट लिए हैं।
  • मार्क अडायर ने इस साल खेले 9 मैचों में 170.90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 8.32 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 17 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 83 मैचों में 126.87 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं। 1 अर्धशतक भी शामिल है। 119 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स
बॉलर के तौर पर जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और जोश लिटिल को टीम में चुन सकते हैं।

  • जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले 62 टी-20 मैचों में 6.55 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 74 विकेट लिए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए IPL के खेले 13 मैचों में 6.48 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 20 विकेट भी लिए हैं।
  • कुलदीप यादव ने अब तक खेले 35 टी-20 मैचों में 6.74 की इकोनॉमी से 59 विकेट लिए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए IPL के खेले 11 मैचों में 8.69 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 16 विकेट भी लिए हैं।
  • जोश लिटिल ने इस साल खेले 3 टी-20 मैचों में 5.41 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 78 विकेट भी लिए है।

कप्तान किसे चुने
हालिया फॉर्म के मुताबिक विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं। वे हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर रहे। रोहित शर्मा को उपकप्तान चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *