Fantasy 11 of India vs England match in T20 World Cup | टी-20 वर्ल्डकप में भारत Vs इंग्लैंड मुकाबले की फैंटेसी-11: हार्दिक पंड्या को चुन सकते हैं कप्तान, बटलर को उपकप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और भारत के बीच 27 जून रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंसस्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रही हैं।

इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और जोस बटलर को चुन सकते हैं।

  • ऋषभ पंत भारत की ओर से वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों 132.53 की स्ट्राइक रेट 167 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में खेले 72 मैचों में 1154 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है।
  • जोस बटलर इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 7 मैचों में उन्होंने 191 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।

बैटर्स
रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं।

  • रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में टीम के टॉप स्कोरर हैं। छह मैचों में 191 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। टूर्नामेंट के खेले गए पहले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्हें चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। वहीं अब तक खेले 157 मैचों में 4165 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल है।
  • विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न हुए IPL में विराट कोहली टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 154.69 की इकोनॉमी से 741 रन बनाए हैं। एक शतक और 5 अर्धशतक भी जमाया। वहीं अब तक खेले 123 मैचों में 137.31 की स्ट्राइक रेट से 4103 रन बनाए हैं। एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।
  • सूर्यकुमार यादव ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 139.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 149 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 169.00 की स्ट्राइक रेट से 2290 रन बनाए हैं। 4 शतक और 19 अर्धशतक जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को चुन सकते हैं।

  • हार्दिक पंड्या ने 6 मैचों में 7.47 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 6 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट भी लिए। अब वहीं इस वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 116 रन बनाए हैं।
  • अक्षर पटेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 7.21 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 58 मैचों में 141.93 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं।

बॉलर्स

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन अच्छा विकल्प हैं।

  • जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 6 मैचों में 4.08 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 11 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए। अब तक खेले 68 टी-20 मैचों में 6.32 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 85 विकेट लिए हैं।
  • कुलदीप यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 6.25 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 38 टी-20 मैचों में 6.70 की इकोनॉमी से 66 विकेट लिए हैं।
  • जोफ्रा आर्चर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 7 मैचों में 7.02 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं।
  • क्रिस जॉर्डन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 8.95 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
हार्दिक पंड्या अच्छी फॉर्म में हैं उन्हें कप्तान और जोस बटलर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *