Family members expressed the possibility of murder in a love affair | परिजनों ने जताई प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका: मधुबनी में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस – Madhubani News


मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के पास गुरुवार की देर रात सड़क के किनारे कुछ लोगों ने संदेहास्पद स्थिति में युवक के शव को देखा। इस घटना की सूचना रहिका थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गए है

.

मृतक की पहचान प्रकाश कुमार (26) पिता रामनरेश सिंह, गांव धनुषी रहिका थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। मालूम हो कि मृतक युवक मार्बल की दुकान पर काम करता था और काम कर अपने घर धनुषी जा रहा था, तभी जीवछ चौके के पास सड़क दुघर्टना की जानकारी मिली। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

घटना के संबंध में रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, सूचना पाते ही पुलिस की टीम और मैं खुद मौके पर पहुंचा। युवक को घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान को लेकर आसपास के इलाके में पूछताछ की। इस दौरान इसकी पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को दिया।

मृतक युवक के परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि पूर्व में भी युवक के ऊपर हमला किया गया था। रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर प्रथम दृष्टि से यही प्रतीत होता है की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *