False information about bank robbery in Kuravali created a stir | कुरावली में बैंक चोरी की झूठी सूचना से हड़कंप: डायल 112 पुलिस घंटों करती रही तलाश, कॉलर ने फोन किया बंद – Mainpuri News

अभिषेक जैन | मैनपुरी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार देर रात कुरावली कस्बे में एक फर्जी फोन कॉल से पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। डायल 112 पर सूचना मिली थी कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा के बाहर मोहित और बृजपाल नामक दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बैंक के बाहर और आसपास की गलियों तथा अंधेरे स्थानों पर गहन चेकिंग की। राहगीरों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने कंट्रोल रूम से प्राप्त इवेंट नंबर पर कई बार वापस कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। काफी देर तक टीम बैंक के बाहर मौजूद रही, फिर भी न तो सूचना देने वाला मिला और न ही बताए गए संदिग्ध। प्राथमिक जांच में यह फोन कॉल फर्जी पाया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार की रात इसी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में सेंधमारी का प्रयास हुआ था। चोर बैंक के अंदर घुस गए थे, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि केवल सीसीटीवी डीवीआर ही चोरी हुआ था, जबकि नकदी सुरक्षित थी। इस घटना के बाद से पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर है और सभी निजी तथा सरकारी वित्तीय संस्थानों पर रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है।

नवागत थाना प्रभारी ललित भाटी स्वयं रात में अपनी टीम के साथ गश्त पर निकलते हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं। उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षेत्र में निरंतर गश्त जारी रहनी चाहिए।

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि यह फर्जी सूचना किसने और किस उद्देश्य से दी थी। मामले में पुलिस कॉलर की पहचान के लिए नंबर की तकनीकी जांच कराने की तैयारी में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *