जहानाबाद के काको बाजार में संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर ब्रांडेड बजाज कंपनी के नाम पर डूप्लीकेट सामानों की बिक्री का मामले सामने आया है। जानकारी के अनुसार कंपनी के लोगों ने इसकी शिकायत काको थाने की पुलिस को की थी
.
बताया गया कि यह दुकान सातनपुर निवासी सुदर्शन यादव की है। हालांकि पुलिस को आते देख दुकान संचालक भाग निकले। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी दुकानदार की तलाश में जुट गई है। घोसी के एसडीपीओ दो संजीव कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत की थी। उसके आधार पर छापेमारी की गई है। जहां से बजाज कंपनी के डुप्लीकेट सामान बरामद हुए है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ करवाई होगी।