Fake electronics items recovered, dealer absconding | नकली इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद, धंधेबाज फरार: जहानाबाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई, काको थाना क्षेत्र का मामला – Jehanabad News


जहानाबाद के काको बाजार में संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर ब्रांडेड बजाज कंपनी के नाम पर डूप्लीकेट सामानों की बिक्री का मामले सामने आया है। जानकारी के अनुसार कंपनी के लोगों ने इसकी शिकायत काको थाने की पुलिस को की थी

.

बताया गया कि यह दुकान सातनपुर निवासी सुदर्शन यादव की है। हालांकि पुलिस को आते देख दुकान संचालक भाग निकले। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी दुकानदार की तलाश में जुट गई है। घोसी के एसडीपीओ दो संजीव कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत की थी। उसके आधार पर छापेमारी की गई है। जहां से बजाज कंपनी के डुप्लीकेट सामान बरामद हुए है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ करवाई होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *