- Hindi News
- Tech auto
- Facelifted Audi Q8 To Be Launched Today, Audi Q8 Facelift Price 2024; Car Specifications & Features Explained
नई दिल्ली44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑडी (Audi) इंडिया आज (22 अगस्त) को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी Q8 का फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। ऑडी ने पिछले साल सितंबर में Q8 के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था।
कंपनी कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश करेगी, इसलिए फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहेगी। अभी Q8 की कीमत 1.07 से 1.43 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है।
Q8 का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन कूप-SUV मर्सिडीज-बेंज GLE और BMW X5 जैसी पारंपरिक SUV के विकल्प रूप में चुना जा सकता है। कंपनी कार के कई टीजर जारी कर चुकी है।
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : एक्सटीरियर
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट के फ्रंट में न्यू डिजाइन एक डुअल-टोन ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, नया 2D लोगो, न्यू डिजाइन फ्रंट बंपर और अपडेटेड एचडी मैट्रिक्स LED हेडलैंप दिए गए हैं।
रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और नया बंपर दिया गया है। नई Q8 SUV कूपे के ब्लैक-आउट बी-पिलर पर ‘AUDI’ की बैजिंग मिलती है, जो इसे एक प्रीमियम टच देती है। SUV-कूपे में 20 इंच के 5 तरह के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलता है।
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : इंटीरियर डिजाइन
नई Q8 ई-ट्रॉन का इंटीरियर लेआउट पुराने मॉडल की तरह ही है। कार में मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज कैपेबलिटी के साथ आती है। केबिन में सेंटर कंसोल पर दो टचस्क्रीन दी गई हैं।
इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच की स्क्रीन और HVAC सिस्टम सहित कार के अलग-अलग फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए 8.6 इंच की स्क्रीन शामिल है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पिछले मॉडल से बरकरार रखा गया है।
इसके अलावा कार में 15-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 4-जोन क्लाईमेट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल हैं। कंपनी ने कार की राइडिंग हैंडलिंग को बेहतर करने के लिए चेसिस कंट्रोल सिस्टम को रीकेलिब्रेट और फाइन ट्यून किया है।
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : इंजन और गियरबॉक्स
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट का भारतीय वर्जन 3.0-लीटर के V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन आएगा।
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए Q8 में 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ISOFIX सीट एंकर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और लूज व्हील वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा ऑडी प्री-सेंस बेसिक मिलेगा, जो इमरजेंसी ब्रेकिंग की स्थिति में कार को डिसबेलेंस होने से बचाता है।