यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभिन्न ट्रेनों के परिचालन अवधि में लगातार विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में बरौनी जंक्शन के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार तथा एक वन-वे ट्रेन चलाने की घोषणा किया गया है।
.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी-ग्वालियर, पटना-पुरी तथा पटना के रास्ते हावड़ा, आसनसोल, मालदा टाउन से खातीपुरा (जयपुर) के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों के रुख को देखते हुए परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
ट्रेन नंबर- 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलायी जाएगी। वहीं, ट्रेन नंबर- 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल अब एक सितम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलायी जाएगी। इस रूट के लिए उपरोक्त ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है।
ट्रेन नंबर- 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब 28 सितम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी। वहीं, ट्रेन नंबर- 08440 पटना-पुरी स्पेशल 29 सितम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।
किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन नंबर- 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल अब 28 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी। ट्रेन नंबर- 03008 खातीपुरा (जयपुर)- हावड़ा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर- 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर- 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर- 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा स्पेशल अब 25 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर- 03410 खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल अब 26 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी।
इसके अलावा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 9 जुलाई को मालदा टाउन से भागलपुर-मुंगेर रेल पुल-बरौनी-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-कानपुर-आगरा फोर्ट-कोटा-वडोदरा के रास्ते उधना के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
ट्रेन नंबर- 09016 मालदा टाउन-उधना स्पेशल नौ जुलाई (मंगलवार) को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 21.35 बजे भागलपुर, 23.35 बजे मुंगेर के रास्ते बुधवार को रात 1.00 बजे बेगूसराय, 2.30 बजे बरौनी, 4.00 बजे समस्तीपुर, 5.35 बजे मुजफ्फरपुर, 9.00 बजे बापूधाम मोतिहारी एवं 10.15 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को रात 00.30 बजे उधना पहुंचेगी।