Expressed gratitude to Jamshedpur SSP | जमशेदपुर एसएसपी का जताया आभार: एरोड्रम बाजार के एमबी ज्वेलर्स में हुई थी लूट, चैंबर और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने किया शुक्रिया – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम बाजार के पास स्थित एमबी ज्वेलर्स में बीते दिनों अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। सोमवार को मामले के खुलासे के बाद सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि

.

प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चुनावी माहौल के बीच इतने बड़े घटना को अंजाम देना पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम अपराधियों के द्वारा किया गया था। जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूटकांड में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लूट का सामान भी बरामद किया है।

व्यापारियों की समस्याएं दूर करने का दिया भरोसा

वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने व्यापारियों और चैम्बर के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों की सजगता और साथ के कारण ही आज जिला पुलिस अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द की चैंबर, व्यापारियों संग बैठक कर बाजारों की विधि व्यवस्था समेत कई अहम समस्याओं पर चर्चा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैंबर के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, ज्वैलर्स एसोसिएशन से बिपिन अडेसरा, कमल सिंघानिया, चैम्बर सचिव, भरत मखानी,लिप्पू शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, सुरेश जैन, कृत अडेसरा, संजय जैन, पीयूष गोयल, कौशल जैन, मुकेश जैन, सन्नी संघी, प्रीतम जैन, कृष्णा सोनी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *