Experience certificates of 43 instructors not verified, they will not get jobs | 43 इंस्ट्रक्टरों के अनुभव प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं, नौकरी नहीं मिलेगी – Chandigarh News

.

43 इंस्ट्रक्टरों की जॉब में सेलेक्शन हो चुकी है, लेकिन वे नौकरी नहीं कर पाएंगे। आरोप है कि इन्होंने जो अनुभव प्रमाण पत्र देकर नौकरी हासिल की है, वे वेरिफाई नहीं हो पाए हैं। अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापित नहीं होने के चलते 43 चयनितों की उम्मीदवारी कैंसिल की गई है।

कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने इस मामले की जांच के लिए दो स्तरीय जांच की है। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने फिजीकल जांच भी की है। 2019 में विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर की भर्ती निकाली थी। इनमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वायरमैन, मैकेनिक व मैकेनिकल आदि के पद शामिल थे।

क​ाबिलेगौर है कि किसी सरकारी जॉब के लिए चयनितों का परिणाम जारी होने के बाद नियुक्ति से पहले विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र व दस्तावेज जांचे जाते हैं। दस्तावेज सही नहीं पाए जाते हैं तो अभ्यर्थी को नौकरी नहीं मिलती।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *