अभिजीत सिंह | गोरखपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कॉलेज में जारी गोरखपुर फुटबॉल लीग के चौथे दिन रविवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। गोरखपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। मुकाबलों में सद्भावना फुटबॉल क्लब, फुटबॉल क्लब गोरखपुर और सरदार नगर की टीमों ने अपने विरोधियों को मात दी।
सद्भावना क्लब ने खोराबार को 1-0 से दी मात
पहले मैच में सद्भावना फुटबॉल क्लब ने केपीएस खोराबार को 1-0 से पराजित किया। मुकाबले का पहला हाफ गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ के 35वें मिनट में सरफुद्दीन ने शानदार गोल कर सद्भावना को बढ़त दिला दी। इसी गोल की बदौलत टीम ने मैच अपने नाम किया। निर्णायक विकास कुमार, मेहताब अहमद, आलोक कुमार और रतन सिंह रहे।
फुटबॉल क्लब गोरखपुर की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में फुटबॉल क्लब गोरखपुर ने संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज को 2-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत में ही टीम ने बढ़त बना ली-15वें मिनट में अनंत नंदन और 28वें मिनट में शुभम ने लगातार दो गोल दागे। विपक्षी टीम वापसी नहीं कर सकी और मैच 2-0 से गोरखपुर क्लब के नाम रहा। निर्णायक संजय साहनी, अमरनाथ, अश्विनी कुमार यादव और आमिर खान रहे।
सरदार नगर ने एमपी इंटर कॉलेज को 2-0 से हराया
तीसरा और अंतिम मुकाबला सरदार नगर और एमपी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। सरदार नगर की ओर से समीर ने 41वें मिनट में पहला गोल दागा, वहीं 46वें मिनट में सतीश ने दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी। निर्णायक ओमप्रकाश गौड़, घनश्याम सिंह, भुवाल निषाद और आमिर खान रहे।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को दी बधाई
आज के मुख्य अतिथि गोरखपुर फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र मणि त्रिपाठी और एनपी गौड़ रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
