Excise department sub-inspector accused of assault | आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक पर मारपीट का आरोप: शराब दुकान के सेल्समैन ने कहा-जबरन नकली शराब बेचने का बनाया दबाव – Dhanbad News


धनबाद के एक्साइज विभाग में अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार पर भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुधनी हटिया स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्स मैन ने मारपीट का आरोप लगाया है। सेल्स मैन ने मारपीट की वजह शराब में ओवर रेटिंग करने तथा नकली शराब बेचकर

.

मामला की जानकारी देते हुए घायल विपिन सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह भूली हटिया स्थित शराब दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। जब सब कुछ ठीक पाया तब उन्होंने मुझ पर जबरन नकली शराब बेचने तथा ओवर रेटिंग कर 30 हजार मंथली फिक्स करने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने यह करने से इनकार किया तो मेरे साथ मारपीट किया।

घायल सेल्स मैन बिपिन सिंह ने जितेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने भूली ओपी पहुंचा। सेल्स मैन के साथ कई और शराब दुकान के सेल्स मैन भी समर्थन में आगे आए। इधर, अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ आबकारी विभाग के कई पदाधिकारी भी भूली ओपी पहुंचे हैं।

वहीं, अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद ठहराया। उन्होंने कहा ओवर रेटिंग और नकली शराब की बिक्री किए जाने की सूचना पर जांच करने काउंटर पर पहुंचा था। ऐसे मारपीट की कोई घटना नहीं है। फिलहाल दोनों ओर से लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *