Excellent performance in election work in Bettiah | बेतिया में चुनाव कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र, – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर एक विशेष समारोह आयोजित की गई। इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यहां चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को

.

धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि सुमित कुमार ने मतदाता सूची अद्यतन कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से पूरा किया है, जो अन्य पदाधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “यदि सभी पदाधिकारी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें, तो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और भी सुदृढ़ होगी।”

लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का सम्मान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुमित कुमार की कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता की विशेष प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और सुमित कुमार ने इसमें उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मान

इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सुमित कुमार को बधाई दी और उनके कार्य की खुले दिल से सराहना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *