Examination of patients in orthopedic health camp | अस्थिरोग निवारण स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच – Bastar News


.

एसबीआई फाउंडेशन एवम स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति नारायणपुर के संस्था प्रमुख विनय मालवीय द्वारा नारायणपुर जिले के जंगल क्षेत्र में 1 अगस्त से 20 गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट संजीवनी का संचालन किया जा रहा है। यूनिट के माध्यम से दूरस्थ गांवों जहां पर स्वास्थ्य सुविधा दूर है व क्षेत्र वनांचल होने के कारण लोग पहुंच नहीं पाते ऐसे दूरस्थ क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक उनके घर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।

दो माह तक लगातार गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने से अस्थि रोग से संबंधित मरीज ज्यादा पाए गए फिर संस्था के द्वारा 30 सितंबर को ग्राम लालसुहनार में एक दिवसीय निशुल्क अस्थि रोग निवारण शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ सरपंच सोनू राम करंगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, फुलेश्वरी ने किया। शिविर में कुल 315 मरीजों का अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनराज श्रीवास्तव और डॉक्टर लक्ष्मीनारायण साहू द्वारा परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। एमएमयू संजीवनी जिला समन्वयक तरुण साहू ने बताया कि लालसुहनार के लोगों का सरलता से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमएमयू टीम से स्टाफ नर्स हिना देवांगन, फॉर्मासिस्ट मोमबती मांडवी, लैब टेक्नीशियन मनीषा नाग व पायलट दिनेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *