EVM deposit process completed | ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया पूरी: 94 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह, ईवीएम-वीवीपैट को किया जमा – Bokaro News


ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया पूरी

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 94 पी-प्लस वन मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति आईटीआई मोड़ चास स्थित वज्रगृह पहुंचे। जहां क्रमवार मतदान कर्मियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट को निर्धारित अलग – अलग टेबल पर जमा

.

उपायुक्त कर रहीं थी मॉनिटरिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव खुद निगरानी कर रही थी। रिसिविंग सेंटर पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट संपूर्ण जमा होने तक मुस्तैद रहे।

94 मतदान केंद्र के इवीएम हुए जमा

उल्लेखनीय हो कि, 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में कुल 94 मतदान केंद्र पी-प्लस वन मतदान केंद्र थे। जिसमें बोकारो जिला अंतर्गत 40 मतदान केंद्र एवं गिरिडीह जिला अंतर्गत 54 मतदान केंद्र शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *