पंचकूला में तीन मिनट में जला 151 फीट का रावण…
.
पंचकूला में ट्राईसिटी के सबसे ऊंचे 151 फीट के रावण का दहन किया गया। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले इस रावण के पुतले की ऊंचाई 180 फीट रखी गई थी लेकिन पिछले दिनों तेज आंधी से पुतले का हिस्सा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से अब पुतले की ऊंचाई 1551 फीट रखनी पड़ी। रावण को दहन होने में 3 िमनट लगे।
फोटो }अश्वनी राणा
इससे सीख मिलती है…
दुष्टों का संहार करने के लिए ही प्रभु श्री राम ने धरती पर अवतार लिया। इससे यही शिक्षा मिलती है कि बुराई का अंत बुरा ही होता है। सूर्यवंश में राम का हुआ सूर्य सा काम अब भी घर-घर रम रहा, प्रभु श्री राम का नाम। सोये हुए जगत को जगाया था प्रभु श्री राम ने, जागे हुओं को ज्ञान सिखाया था श्री राम ने वो तेज था उनका, असुर सब त्रस्त्र हो गए। सूरज उगा तो तारे सभी अस्त हो गए।”
आश्विन, शुक्ल पक्ष-10, 2081
चंडीगढ़, रविवार 13 अक्टूबर, 2024
रावण दहन से पहले प्रभु श्री राम आैर रावण के बीच संवाद आैर सीख…
रावण बोलता है- ऐ राम संभल जा, तेरे सर पर अजल आई, शमशीरे कजा मयान से बाहर निकल आई, चुटकी में न लो तीर को, कहीं मौच न खा जाए कलाई ।।
प्रभु राम कहते हैं- सब झुकते हैं जिस पे वो कदम आते हैं देखो, लंकेश खबरदार, खबरदार… हम आते हैं आते हैं देखो। लंकेश बता तुझे किस शान से मारूं। ठुकराऊं या जख्मी करूं या जान से मारूं…। तलवार मचलती है सर काट लूं तेरा, मगर कमान कहती है तुझे मैं बाण से मारूं…।।
जीवन की सबसे बड़ी सार्थकता, हर पल उसका आनंद लेने में है।- किशोर कुमार
आप पढ़ रहे हैं देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर 1 अखबार
12 राज्य | 61 संस्करण