Every court needs activists to fight love jihad and religious conversion. | लव जिहाद, धर्मांतरण से लड़ने हर कोर्ट में चाहिए कार्यकर्ता: विहिप पदाधिकारी बोले, हर मंदिर के ऊपर बने विक्टोरिया, बाबर, हुमायूं, औरंगजेब स्मारक तोड़ देंगे

  • Hindi News
  • National
  • Every Court Needs Activists To Fight Love Jihad And Religious Conversion.

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वनवासी कल्याण परिषद में लव जिहाद, धर्मांतरण की विधिक कार्यशाला में मौजूद विहिप के पदाधिकारी। - Dainik Bhaskar

वनवासी कल्याण परिषद में लव जिहाद, धर्मांतरण की विधिक कार्यशाला में मौजूद विहिप के पदाधिकारी।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ अन्वेष झा ने कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद के विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी है कि हर न्यायालय में हमारा कार्यकर्ता होना चाहिए। जहां कोर्ट हो, वहां विहिप का विधि प्रकोष्ठ हो। इस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि हिन्दू धर्म से जुड़े विषयों धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में न्यायालय में लड़ाई में पूरी सहायता देना है। हमारे जो कार्यकर्ता फील्ड में लड़ रहे हैं, उनको मानवीय सहायता करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

झा ने राजधानी के वनवासी कल्याण परिषद में लव जिहाद, धर्मांतरण को लेकर विहिप की कार्यशाला में कहा कि भारत का शत्रु विहिप और संघ परिवार को संविधान विरोधी बताता है। हकीकत यह है कि हम संविधान के रक्षक हैं। हमने संविधान की गरिमा को गिराने का काम नहीं किया। हमने इमरजेंसी नहीं लगाई और न कोई ऐसा काम किया जिससे संविधान की गरिमा प्रभावित हो। दरअसल ऐसे लोग मुस्लिम परस्त, ईसाई परस्त विचारधारा से देखा जाता है। यह संविधान भारत की आत्मा का संविधान है। उन्होंने कहा कि हम हिन्दू हैं और हमारी मान्यता हमें धर्म से अलग नहीं करती। संविधान पर हिन्दू समाज को आगे आकर हाथ लगाना होगा। ऐसा कोई एक भी प्रोविजन नहीं है जो हिन्दू समाज के प्रतिकूल हो। हर विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता का दायित्व है कि हम इसके लिए लड़ें कि संविधान हमारे लिए अनुकूल है।

झा ने कहा कि जिस दिन बाबरी मस्जिद ढहा दी गई, उसी दिन संविधान मूल रूप में पूरा हुआ। आज के ही दिन 6 दिसम्बर को हमने गुलामी के प्रतीक रूप को तोड़ दिया है। अभी और भी काम करना है। हर विक्टोरिया, बाबर, हुमायूं. औरंगजेब हर हिन्दू मंदिर के ऊपर बने स्मारक को हम तोड़ देंगे। इस कार्यशाला में अन्वेष झा विहिप के विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक, राजेश तिवारी क्षेत्रीय संयोजक, देवेंद्र रावत मध्य भारत प्रांत संयोजक के अलावा केएल शर्मा विहिप के प्रांताध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह प्रांत संगठन मंत्री, नवल सिंह भदौरिया विहिप के प्रांत मंत्री ने गोरक्षा, लव जिहाद और न्यायालयीन मामलों पर वक्तव्य दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *