Even after two days, the accused of killing the innocent boy have not been caught | दो दिन बाद भी नहीं पकड़े गए मासूम के हत्यारोपी: मेरठ में घर में घुसकर की थी हत्या; भाई को मारने आए थे हमलावर – Meerut News


मेरठ के कालंद गांव में रविवार शाम 8 साल की मासूम आफिया के हत्यारोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। परिजनों का कहना है कि 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। वहीं, पूरे मामले में सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपियों की

.

कालंद गांव के रहने वाले तहसीन के बेटे साहिल और गांव के मशरूफ 2 साल से विवाद चल रहा था। आरोप था कि साहिल ने मशरूफ की पिटाई करके वीडियो बना लिया था। मशरूफ ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कोर्ट से मिली थी जमानत

साहिल को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से दोनों में रंजिश बनी हुई थी। रविवार देर शाम साहिल गांव में दूध लेने गया था। वहां उसकी मशरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान के साथ कहासुनी हो गई।

कुछ देर बाद मशरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान अपने साथियों के साथ तहसीन के घर पहुंच गए। गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी हुई तो साहिल और तहसीन सीढ़ियों से ऊपर की तरफ भाग गए। एक गोली आफिया के सीने में लगकर पार हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चार आरोपियों को किया नामजद

हत्या के मामले में सरधना थाने में मशरूफ, कैफ, सोहराब, कामरान और 5 अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *