हरियाणा के रेवाड़ी में बधाई मांगने को लेकर रेवाड़ी व गुरुग्राम के दो किन्नर गुटों में जमकर लाठी-डंडे व ब्लेड चले। दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। ब्लेड लगने के कारण एक गुट के तीन व दूसरे से एक किन्नर
.
रेवाड़ी शहर के इंद्रा कालोनी की मोनिका किन्नर अपने साथियों के साथ पटौदी के पास डोहकी गांव में बधाई मांगने जा रही थी। उनकी गाड़ी को ओवरटोक कर एक कार ने रोक लिया। जिसमें रूकसार किन्नर व उसके साथी थे। उन्होंने आते ही लाठी-डंडों व ब्लेड से हमला कर दिया। जिसमें चार किन्नर घायल हो गए।
मोनिका किन्नर ने बताया कि उसके साथियों से आरोपियों ने सोने के जेवर लूट लिए तथा कपड़े फाड़ दिए। उनके एक साथी का भी अपहरण कर आरोपी अपने साथ ले गए। हालांकि दूसरे गुट से भी एक किन्नर अस्पताल में भर्ती है।
दोनों गुटों के बीच पहले भी एरिया विवाद में झड़पें हो चुकी हैं। जिसको लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्ष बार-बार एक- दूसरे पर हमला करते रहते हैं। रेवाड़ी सदर थाना के जांच अधिकारी भागीरथ ने बताया कि अभी मोनिका की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।