Erosion of Kanakayi river continues in Dighalbank | दिघलबैंक में कनकई नदी का कटाव जारी: किशनगंज में 25 से 30 बीघा जमीन नदी के गर्भ में समाया, आवेदन के बाद भी कार्रावई नहीं – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा गांव के पास कनकई नदी का कटाव लगातार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन को कई बार सूचना दी गई। इसके साथ ही लिखित आवेदन भी दिया गया। इसके बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

.

25 से 30 बीघा जमीन नदी में समाया

ग्रामीण लगातार हो रहे कटाव को लेकर काफी हताश है। ग्रामीणों की माने तो बीते 10 से 12 दिनों में आधे दर्जन किसानों के 25 से 30 बीघा जमीन नदी के गर्भ में समा चुका है। वही ग्रामीणों का कहना है कि ठाकुरगंज विधायक अपने गांव में कटाव रोधी कार्य करवा रहें हैं पर उनको जनता की कोई परवाह नहीं है।

आवेदन के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

इधर पीड़ित लोगों में सत्यनारायण सिंह, प्रदीप कुमार, मंगलू लाल सिंह, दिनेश कुमार, महादेव साह सहित दर्जनों लोगों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बीते 29 जून को ही अंचल अधिकारी दिघलबैंक को आवेदन देकर इसकी सूचना दी थी। मामले में अब तक कोई भी अधिकारी जायजा लेने के लिए नही पहुंचे है। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कटाव को रोकने के लिए कटाव रोधी कार्य करने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *